Home Rajasthan News Neemrana विद्युत विभाग के संविदा कर्मी कैलाश मेघवाल की करंट लगने से मौत,...

विद्युत विभाग के संविदा कर्मी कैलाश मेघवाल की करंट लगने से मौत, परिजनों को दी गई 15 लाख की सहायता राशि

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना निवासी कैलाश मेघवाल, जो विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे, उनकी कार्यस्थल पर करंट लगने से दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद संवेदना प्रकट करते हुए मुंडावर विधायक ललित यादव के नेतृत्व में मृतक के परिजनों को राहत राशि प्रदान की गई।
विधायक ललित यादव की पहल पर बिजली विभाग की ओर से ₹5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई, वहीं विभाग के अन्य कर्मचारियों के सहयोग से अतिरिक्त ₹5 लाख की राशि भी मृतक परिवार को दी गई।

img 20250710 wa00746072532115786630513

इसके पूर्व, विधायक टीम एवं क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा ₹5,01,327 की सहायता राशि मृतक के परिजनों को उनके घर जाकर सौंपी गई थी। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने हेतु क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन भी किया गया। प्रशासन के साथ हुई वार्ता में उचित मुआवजा, मृतक की पत्नी को संविदा नौकरी देने सहित अन्य मांगें प्रमुखता से उठाई गईं।


इस अवसर पर कोटपुतली-बहरोड़ विद्युत मंडल के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जे.पी. शर्मा, सहायक अभियंता गजेन्द्र यादव, जिला पार्षद भीमराज यादव, पूर्व सरपंच अशोक मुद्गल, पूर्व सरपंच विष्णु सोनी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, समाजसेवी कर्मपाल चौहान, होशियार सैनी, हरमेश जांगिड़, बजरंग मुद्गल, गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिवंगत कैलाश मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version