न्यूज़ चक्र, कोटपूतली । दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में घर- घर में सफाई कार्य जोरों पर है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में युवा सार्वजनिक स्थानों की साफ- सफाई करने में भी जुट गए है.

Deepawali : दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में युवाओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की जा रही है। युवा कार्यकर्ता अशोक कुमावत गोरधनपुरा के नेतृत्व में राजपाल शर्मा, विरेन्द्र कुमावत, सतीश कुमावत, रोहित शर्मा, सुनील, राजवीर, संदीप, अभिषेक, कपिल, अनिल, अजीत, लोकेश आदि द्वारा महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुरा, श्री रघुनाथ गौशाला कुजोता समेत अन्य स्थानों की सफाई की गई।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने युवाओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनायें भी दी। वहीं सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर यादव, बिल्लू यादव, डॉ. महेन्द्र पलसानियां, एड. दिनेश अग्रवाल व प्रहलाद गुरूजी ने उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़े। .. लोक अदालत 12 नवंबर को

Deepawali : सजे बाजार

Deepawali : दिवाली के दिन जैसे जिसे नजदीक आ रहे है. बाज़ारों में चल पहल भी बढ़ गई है. लोग घरों का सजावटी सामान खरीदने में रूचि दिखा रहे है. बाजार में आने वाले ग्राहकों का कहना है की पिछले दो साल कोरोना के कारण दीपावली पर ना साफ़ सफाई हो पाई और ना ही खरीददारी। अबकी बार मौका मिला है, जमकर खरीददारी करेंगे।

Deepawali : अन्धकार पर प्रकाश की विजय

दीपावली (Deepawali) शरद ऋतु में कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर यानी की सोमवार को मनाई जाएगी. दिवाली (Diwali ) से पहले घर की साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है और अगर दिवाली से पहले घर के इन कोनों की सफाई करना भूल गए हैं तो भगवान धनवन्तेरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की कृपा आपको नहीं मिल पाएगी.