Home Rajasthan News Neemrana राव सोहन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी, शिक्षा...

राव सोहन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्ठी, शिक्षा की नई राहों पर हुई विस्तृत चर्चा

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना कस्बे स्थित राव सोहन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. जी.पी. सिंह, प्रो. एस.पी. सिंह, प्रबंध निदेशक नीरज सिंह और प्राचार्य डॉ. कौशल कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर भाग लिया।

img 20250721 wa01548920942303089884518

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित महाराजा कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक समग्र और बहुआयामी ज्ञानानुशासन है। यह नीति छात्रों को विविध विषयों में गहन अध्ययन करने का अवसर प्रदान करती है तथा भारतीय ज्ञान परंपरा को नई दिशा देने में सहायक है।

कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉ. सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ ने NEP 2020 के उद्देश्यों, इसकी विशेषताओं एवं महत्व को विस्तार से रेखांकित किया। प्रबंध निदेशक नीरज सिंह यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका यादव सहित प्रवीण, राजेश चौधरी, नरेंद्र, पूजा, पूजा वर्मा, वीरेंद्र, सोनम, कुलदीप, सतीश आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version