Devdutt Padikkal | देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शानदार शतक, तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक की मजबूत शुरुआत

Devdutt Padikkal | देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा शानदार शतक, तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक की मजबूत शुरुआत

Read Time:3 Minute, 28 Second

देवदत्त पडिक्कल (PIC Credit: Social Media)

Loading

चेन्नई: सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की नाबाद 151 रन से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 288 रन बनाये। पडिक्कल अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा सत्र का तीसरा और प्रथम श्रेणी करियर का छठा शतक जड़ा।

मैच में वापसी कर रहे कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (20) जल्दी आउट हो गये। मयंक रेलवे के खिलाफ टीम के पिछले मैच को नहीं खेल पाये थे। उन्होंने विमान में गलती से कोई तरल पदार्थ पी लिया था जिससे उनके मुंह और गले में जलन होने लगी थी। पडिक्कल ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (57) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अजित राम ने समर्थ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कर्नाटक ने 226 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया लेकिन पडिक्कल ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। दिन का खेल खत्म होते समय हार्दिक राज (35) उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे। तमिलनाडु के लिए आर साई किशोर ने तीन विकेट चटकाये। चंडीगढ़ में ग्रुप के अन्य मुकाबले में कप्तान मनन वोहरा की 134 रनों की शानदार पारी से त्रिपुरा के खिलाफ चंडीगढ़ छह विकेट पर 282 रन बनाये।

यह भी पढ़ें

टीम ने 34 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद वोहरा को अंकित कौशिक (76) का अच्छा साथ मिला। सूरत में रेलवे ने गोवा के खिलाफ नौ विकेट पर 293 रन बनाये। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सूरज आहूजा (81) और कप्तान उपेन्द्र यादव (91) ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया। गुजरात ने मोहाली में प्रियांक पंचाल (77) और आदित्य पटेल (58) के बीच 145 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब के खिलाफ आठ विकेट पर 250 रन बनाये। पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये।

(एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Varun Kumar Rape Case | डिफेंडर वरुण कुमार पर लगे बलात्कार के आरोपों पर कोच फुल्टन ने जताई चिंता, बो... Previous post Varun Kumar Rape Case | डिफेंडर वरुण कुमार पर लगे बलात्कार के आरोपों पर कोच फुल्टन ने जताई चिंता, बो…
Pathum Nissanka | पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, बने पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़ Next post Pathum Nissanka | पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, बने पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज़