
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। प्रधानमंत्री आवास योजना व दूसरी अन्य योजनाओं को लेकर नीमराना विकास अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा गुरुवार को पंचायत समिति सभागार नीमराना में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों की दि्वतीय व तृतीय किश्त का भुगतान किया जाना है, उन सभी लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास की जिओ टैग किया जाना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सर्वे 30 अप्रैल से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने ग्राम विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास के सर्वे से वंचित नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादो का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का ध्यान रखें तथा ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर अच्छी गुणवत्ता के स्थाई स्टेंड वाले गीला व सूखा कचरा के डस्टबिन लगवाये जावे जिससे नियमित साफ सफाई कार्य के दौरान इसका सदुपयोग हो सके ।
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारीयों एवं कनिष्ठ सहायको को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए तथा नरेगा कार्य स्थल पर छाया, पानी, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने टी एफ सी , एस एफ सी, एम पी लैड एवं एम एल ए लैड योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को चालू कराने तथ चालू कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका कहना समायोजन करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल, रामहंस गुर्जर, सहायक लेखाधिकारी राजेश कुमार कंडेरा, सहायक अभियंता नरेंद्र शर्मा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुरेन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद यादव, नितिन चौधरी, कमलेश सैनी, उमेश यादव, अंकित यादव, प्रेम वीर यादव, गौरव सिंह, हिंमाशु चौहान, गजराज सिंह यादव, राहुल चौहान, कनिष्ठ सहायक अल्का मीणा, सरिता यादव, अजय कौशिक, दीपचंद, गजेन्द्र, हरिसिंह मीणा, जगदीश प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.