
नेपाल के आक्रामक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाकर भारतीय दिग्गज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए है। जिसने यह कारनामा किया है। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के लगाए थे, जबकि कीरॉन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ यह कारनामा किया था।
अल अमेरात/कतर: नेपाल के आक्रामक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) शनिवार को यहां टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये। एरी ने यहां चल रहे ‘एसीसी मेन्स प्रीमियर कप टी20′ अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मेजबान कतर के खिलाफ यह कारनामा किया। ऐरी से पहले भारतीय दिग्गज युवराज सिंह (टी20 विश्व कप 2007 के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ) एक ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं।
चौबीस साल के ऐरी 21 गेंद की पारी में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से 64 रन पर नाबाद रहे। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से नेपाल ने सात विकेट पर 210 रन बनाये। कतर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बना सकी। नेपाल ने श्रृंखला के शुरूआती मैच में मलेशिया को पांच विकेट से हराया था।
𝗨𝗡𝗥𝗘𝗔𝗟 😵💫#NEPvQAT #ACCMensPremierCup #ACC pic.twitter.com/geOfQj9oC2
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 13, 2024
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐरी छह गेंद में छह छक्के जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और अमेरिका के जसकरन मल्होत्रा ने एकदिवसीय में एक ओवर में छह छक्के लगाये हैं। एरी इससे पहले भी लगातार छह छक्के लगा चुके हैं। पिछले साल सितंबर में हांगझोऊ एशियाई खेलों के दौरान उनका यह कारनामा दो ओवरों में पूरा हुआ था। नेपाल ने इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीन विकेट पर 314 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था।
युवराज सिंह और कीरॉन पोलार्ड कर चुके है ये कारनामा
उल्लेखनीय है कि दीपेंद्र सिंह ऐरी के पहले भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने यह कारनामा किया था। भारतीय बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप 2007 के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ छह छक्के लगाए थे। वहीं, कीरॉन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका के अकिला धनंजय के खिलाफ यह कारनामा किया था।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.