Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली: पवाना अहीर में 24 बालिकाओं को साईकिल वितरण

कोटपूतली: पवाना अहीर में 24 बालिकाओं को साईकिल वितरण

0

बालिकाओं को स्कूल आने जाने में मिलेगी सुविधा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। जिनमें सरकारी स्कूलों में कक्षा नवीं में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा निशुल्क साईकिल वितरण की जाती है ताकि बालिकाओं को अध्ययन में सुविधा मिल सके। इसी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पवाना अहीर के सेठ मूलचंद प्रभू दयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच पूरणमल खटीक की अध्यक्षता एवं समाजसेवी गिरधारीलाल यादव के मुख्य आतिथ्य में कक्षा नवीं की 26 में से 24 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया।

image editor output image1767084415 17341783297044610807803621341420

कार्यक्रम में मनोज मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, उप- सरपंच मानसिंह तंवर, प्रकाश चन्द यादव ग्राम सहकारी समिति उपाध्यक्ष, रामकरण हवलदार पंच, शंकर स्वामी, रामजीलाल यादव, नयन पालसिंह विशिष्ट अतिथि रहे।

अतिथियों ने बालिकाओं को मुख्यमंत्री निशुल्क साईकिल योजना व अन्य राजकीय सुविधाओं के साथ साथ भामाशाहों द्वारा प्रदत्त सहयोग का भरपूर लाभ लेने व अच्छी मेहनत के साथ पढ़ाई करने को प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य महेश चंद यादव ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं यथा निःशुल्क पौशाक, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति योजना, लैपटॉप, टेबलेट वितरण, ट्रांसपोर्ट बाउचर आदि सहित अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर एक सभ्य व राष्ट्र उपयोगी नागरिक बनने की बात कही।

उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोतिया, वरिष्ठ व्याख्याता प्रवक्ता रामकरण यादव, व्याख्याता अजय कुमार खींची, दाताराम यादव वरिष्ठ अध्यापक, सतवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक, शिवपाल यादव शारीरिक शिक्षक, रामोतार नागर, बृजलाल शर्मा, विकास महरिया, राजेश मीणा, धोलाराम मीणा, माडूराम यादव, रतिराम यादव आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version