img 20250915 wa01102108721416732952393

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) कोटपुतली में जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLRC) एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओम प्रकाश सारण, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहनलाल मीणा, भारतीय रिजर्व बैंक से श्री वीरेंद्र चरण, नाबार्ड के डीडीएम श्री दीपक जाखड़, पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय अलवर से मंडल प्रमुख श्री श्वेतांक कुमार, डीआईसी भिवाड़ी से श्री दिलकुश मीणा सहित जिले के समस्त बैंक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

img 20250915 wa01125977217485140376055

बैठक में जून 2025 तिमाही तक की बैंकिंग क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर महोदय ने बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए।

img 20250915 wa01114080540292868808847

आदरणीय कलेक्टर महोदय ने जिला कोटपूतली-बहरोड़ में वित्तीय समावेशन योजनाओं के चल रहे वर्तमान कैंपों की प्रगति की सराहना करते हुए आगामी 17.09.2025 से 17.10.2025 तक शहर चलो अभियान और गांव चलो अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत संतृप्ति व परिपूर्णता हासिल करने के लिए सभी बैंकर्स को निर्देश दिए गए।

img 20250915 wa01102108721416732952393

इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए जिले की जारी वार्षिक साख योजना की पुस्तक का विमोचन किया गया। कलेक्टर महोदय ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जिले में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बैंकिंग प्रगति रिपोर्ट (जून 2025 तक) के अनुसार:

साख जमा अनुपात: 99% ,  कृषि क्षेत्र लक्ष्य: ₹3527 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹1189 करोड़ (34%),  एमएसएमई क्षेत्र लक्ष्य: ₹2479 करोड़ के विरुद्ध उपलब्धि ₹755 करोड़ (30%) अन्य प्राथमिकता क्षेत्र: ₹169 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध ₹6.17 करोड़ की उपलब्धि (19%),  कुल प्राथमिकता क्षेत्र: ₹6175 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध ₹1975 करोड़ की उपलब्धि (32%)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *