Home Rajasthan News Kotputli जिला कोटपूतली : राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने लिया कार्यालयों का जायजा,...

जिला कोटपूतली : राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने लिया कार्यालयों का जायजा, अधिकारी मिले गैर हाजिर

0

राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का किया आकस्मिक निरीक्षण, 28 उपस्थिति पंजिकायें की जप्त

52 राजपत्रित में से 19 अधिकारी व 198 अराजपत्रित में से 67 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के दफ्तरों में बैठे ‘साहब’ अपने समय के कितने पाबंद हैं, यह जांचने के लिए राज्य स्तरीय निरीक्षण दल बुधवार को कोटपूतली पहुंच गया। निरीक्षण दल ने जिला कोटपूतली बहरोड के जिला कार्यालयों में सुबह 9:45 पर चेकिंग की, इस दौरान 19 राजपत्रित अधिकारी और 67  अराजपत्रित कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिले। अब सभी के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्यवाही होगी।

गौरतलब है प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग शासन सचिव के निर्देशानुसार शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य अनुभाग अधिकारी महेन्द्र कुमार सरावता व सहायक अनुभाग अधिकारी चेनाराम भदाला एवं दयाराम गुर्जर द्वारा बुधवार को 09.45 बजे जिला मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड़ के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों की संधारित 28 उपस्थिति पंजिकायें मौके पर ही जप्त की गई। कुल 52 राजपत्रित में से 19 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 36.53 प्रतिशत है एवं कुल 198 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 67 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 33.83 प्रतिशत हैं।

जिला जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि अब अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version