Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली नेशनल हाईवे पर भिड़े एक के बाद एक चार वाहन, महिला...

कोटपूतली नेशनल हाईवे पर भिड़े एक के बाद एक चार वाहन, महिला समेत दो गंभीर घायल

0

कोटपूतली सांवरिया होटल के सामने हुआ हादसा
लापरवाही: बस स्टैंड के अभाव में हाईवे किनारे खड़ी होती है सवारियां

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली नेशनल हाईवे पर सांवरिया होटल के सामने दोपहर बाद एक के बाद एक चार वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसा आगे चल रहे किसी वाहन के अचानक ब्रेक लेने से हुआ। इस हादसे में पिकअप में सवार एक युवक व सड़क किनारे खड़ी 24 वर्षीय युवती गंभीर घायल हो गई।

image editor output image 1516616724 17338274854476665169112058580007
हादसे में अन्य वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुई पिकअप

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोटपूतली थाना पुलिस ने घायलों को बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर पिकअप गाड़ी या उसके आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक ले लिए। जिसके चलते पीछे आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को बचाने की जद्दोजहद में तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रक हाईवे किनारे बने नाले में जाकर फंस गया।

हाईवे किनारे खड़ी सवारियों को बचाने के फेर में नाले में जा धंसा ट्रक

थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में पिकअप में सवार पाथरेडी निवासी युवक दीपेंद्र यादव व बानसूर के उछपुर गांव निवासी युवती मेहंदी मीणा गंभीर घायल हो गए। घायलों का बीडीएम जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे में ट्रक की चपेट में आई कार

लापरवाही : बस स्टैंड के अभाव में हाईवे किनारे खड़ी होती है सवारियां

गौरतलब है कि कोटपूतली में बीते कई वर्षों से बस स्टैंड की मांग की जा रही है, लेकिन कई बार बस स्टैंड के लिए बजट या जमीन की घोषणा हो जाने के बावजूद योजना साकार नहीं हो पाई है। बस स्टैंड के अभाव में दिल्ली जाने वाली सवारियां सांवरिया होटल के सामने हाईवे पर व जयपुर जाने वाली सवारियां बीडीएम अस्पताल के सामने हाईवे किनारे खड़ी होती हैं। ऐसे में यहां कई बार हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासनिक रूप से कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version