Home Rajasthan News BANSUR बानसूर बाईपास पर दुकान में लगी आग, दो दुकानों का सामान जला

बानसूर बाईपास पर दुकान में लगी आग, दो दुकानों का सामान जला

0

न्यूज़ चक्र, बानसूर। बानसूर बाईपास स्थित अजय ग्लास हाउस पर सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसने पास की एक अन्य दुकान को भी चपेट में ले लिया।

दुकान में लगी आग, दो दुकानों का सामान जला

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी और रोटी बैंक की निशुल्क सेवा मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, इस हादसे में दो दुकानों का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। 

सूचना पाकर पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में प्रशासन का सहयोग किया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version