Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली नेशनल हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

कोटपूतली नेशनल हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नेशनल हाईवे-48 पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कंवरपुरा स्टैंड के पास चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। यह ट्रेलर पावटा से कोटपूतली की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर जैसे ही कंवरपुरा क्षेत्र में पहुंचा, उसमें अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया।

img 20250518 1411152983880967549821996

चालक ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं, सड़क किनारे मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक प्रयासों से आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही आग की तीव्रता को देखते हुए फौरन फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था और उसमें रखा सारा सामान भी खाक हो गया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version