Home Rajasthan News बहरोड अस्पताल में फायरिंग, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला !

बहरोड अस्पताल में फायरिंग, मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला !

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बहरोड अस्पताल (राजकीय जिला अस्पताल) में आज दोपहर बदमाश विक्रम लादेन पर अचानक से हमला हो गया। पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए, हालांकि जानकारी है कि पुलिस ने एक को पकड़ लिया है। इस हमले में अस्पताल में आई 2 महिलाएं भी जख्मी हुई।

बहरोड अस्पताल में फायरिंग

अस्पताल में हुई अचानक फायरिंग के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। हालांकि मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात था और हाथों-हाथ डीवाईएसपी आनंद राव के नेतृत्व में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए नाकाबंदी करवाई और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जयपुर कलेक्टर ने किया कोटपूतली दौरा, जानिए क्या है मामला #News_Chakra

बहरोड अस्पताल: क्यों आया था लादेन!

जानकारी के अनुसार बहरोड़ पुलिस लादेन को मेडिकल जांच के बाद वापस ले जाने की तैयारी में थी तभी वहां ताक में बैठे बदमारों ने फायरिंग कर दी। अस्पताल गोलियों की आवाज से दहल गया। मौजूद लोगों के कुछ समझ नहीं आया और भगदड़ मच गई। इसी दौरान हमलावर भी मौका पाकर वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक जने को हथियार के साथ दबोच लिया। जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे।

रामस्वरूप कसाना की हुंकार, व्यवस्था सुधारो नहीं तो होगा उग्र आंदोलन! 23 दिन से जारी है धरना

घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार ने बहरोड़ पहुंचकर घायल महिलाओं से मुलाकात की और घटना की जानकारी जुटाई। मीडिया से बातचीत में एसपी ने बताया कि एक जने को पकड़ लिया गया हैै, हालांकि नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया।

इधर जिस तरह से हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया, इससे जाहिर होता है कि हमलावरों को विक्रम लादेन के अस्पताल में मेडिकल जांच सहित अन्य चीजों के बारे में जानकारी थी। ऐसे में पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि आखिर हमलावरों तक यह सारी जानकारी कैसे पहुंची। एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version