Home Rajasthan News BANSUR हरसौरा : दुकान पर बैठे युवक पर फायरिंग, जांघ में लगी गोली

हरसौरा : दुकान पर बैठे युवक पर फायरिंग, जांघ में लगी गोली

0

हरसौरा के मोरोड़ी गांव का मामला, मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई सनसनी

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला एसपी कार्यालय में आज अधिकारी बैठक कर क्राइम पर मंथन कर रहे थे और इसी दौरान हरसोरा थाना क्षेत्र के मोरोड़ी गांव में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने फायरिंग कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने आनन- फानन में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

kmc 20230821 1907446854540440199480243

जानकारी के अनुसार बानसूर के हरसौरा थाना इलाके के मोरोडी गांव में एक दुकान पर बैठे युवक पर बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली युवक की जांघ को छूती हुई निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

सूचना पर हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली तथा घायल को हरसौरा CHC में भर्ती कराया। पुलिस ने बदमाशो को पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी भी करवाई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में हरसौरा में पिकअप सवार युवकों की पिटाई प्रकरण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने रविवार को ही इस प्रकरण में छह युवकों को गिरफ्तार किया था। … और आज फिर क्षेत्र में फायरिंग की घटना हो गई। जिला एसपी रंजीता शर्मा ने घटना के बाद क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है।

Note : अपडेट समाचारों के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब कर नोटिफिकेशन ऑन करें.

Exit mobile version