Home Rajasthan News Kotputli खाद्य सुरक्षा लाइसेंस व पंजीकरण शिविर का आयोजन, व्यापारियों को अंग दान...

खाद्य सुरक्षा लाइसेंस व पंजीकरण शिविर का आयोजन, व्यापारियों को अंग दान के लिए भी किया प्रोत्साहित

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत मंगलवार को यहां डाबला रोड पर निजी गार्डन में खाद्य सुरक्षा लाइसेंस व पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

20240130 1158233634269954791176825

शिविर में नए लाइसेंस के 25 आवेदनों का पंजीकरण कर 5 लाइसेंस मौके पर ही व्यापारियों को वितरित किए गए। साथ ही फूड प्रोडक्ट के रख रखाव, भण्डारण व विक्रय के लिए सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।

व्यापारियों को अंग दान के लिए प्रोत्साहित किया गया और अंगदान की शपथ दिलाई गई। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन कुमार गुप्ता, किराणा व्यापार समिति अध्यक्ष हरीराम सैनी, सुरेश व पुखराज आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version