चैत्र नवरात्रा महोत्सव व नव संवत्सर पर दी शुभकामनाएं
न्यूज़ चक्र, बहरोड़, 4 अप्रैल। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा शुक्रवार को अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड स्थित ग्राम गोकुलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध नानोडी धाम हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान वे वार्षिक मेले और चैत्र नवरात्रा महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

पूजन के बाद मंत्री संजय शर्मा ने मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं को नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व मातृशक्ति की उपासना का प्रतीक है, जो हमें आत्मशुद्धि और संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन संस्कृति में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब राजस्थान दिवस को चैत्र प्रतिपदा के रूप में मनाने की घोषणा की है, जो हमारी परंपराओं को सम्मान देने की दिशा में एक अहम निर्णय है।
ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत
गांव के लोगों ने मंत्री संजय शर्मा का पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया। मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में पंडित जलेसिंह, वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी यादव सहित कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मंत्री की मौजूदगी से मेले और महोत्सव की गरिमा बढ़ गई और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.