Home Rajasthan News Kotputli पावटा में बंदूक की नोंक पर दवा व्यापारी से लूट, घटना के...

पावटा में बंदूक की नोंक पर दवा व्यापारी से लूट, घटना के बाद पूर्व विधायक का ट्वीट वायरल

0

“पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने ट्वीट कर पूछा क्या यही रामराज है”

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के पावटा कस्बे में देर शाम करीब 6 बजे एक दवा व्यापारी से बंदूक की नोंक पर करीब 25000 रूपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार घटना पावटा की बड़ी पुलिया, टसकोला भौनावास रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नजदीक कनिका मेडिकल स्टोर पर हुई। बताया जा रहा है कि घटना में 4 से 5 युवक शामिल है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

img 20240105 wa00021810894900716399022

इधर घटना के बाद विराट नगर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर ने ट्वीट कर नवगठित बीजेपी सरकार को घेरा है। पूर्व विधायक ने पूछा है कि क्या यही रामराज है। पूर्व विधायक ने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस शासन में अपराध पर बड़े- बड़े भाषण देने वाले नेता कहां हैं विराटनगर की जनता पूछ रही है। विधायक इंद्राज गुर्जर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने लिए आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई है, साथ ही बारीकी से घटना की छानबीन की जा रही है। लेकिन हाल ही के दिनों में जिला कोटपूतली बहरोड में एक के बाद एक हो रही लूट व चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन व आमजन की नींद उड़ा दी है।

Exit mobile version