img 20250617 wa00558356724793235632993

बहरोड़ (न्यूज चक्र )।  ऊँटोली ग्राम में द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में नीम करोली बाबा के मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम पाईप फैक्ट्री के निदेशक और द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रमुख संरक्षक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों द्वारा मंदिर परिसर में स्थापित बाबा नींव करौरी बाबा के मंदिर की पूजा व आरती की गयी। बाबा के आश्रम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ अवसर पर अर्पण सेवा फाउंडेशन के द्वारा भामाशाह रामेश्वर दयाल प्रजापति भुगारका वाले व शांति देवी,नारायणी देवी शांति मार्केट परिवार द्वारा अपने माता-पिता, स्वजनों की स्मृति में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 12 सीमेंटेड चेयर भेंट की गयी जिसका उपस्थित ग्रामवासियों ने स्वागत व आभार व्यक्त किया।

img 20250617 wa00558356724793235632993
img 20250617 wa00532123465140759752732
img 20250617 wa00446449495469570996682

 इस दौरान अर्पण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम यादव,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार प्रजापति, सचिव कृष्ण कुमार ,फाउंडर सदस्य भूपेंद्र एडवोकेट, राकेश मुच्छल, महावीर प्रसाद योगी, सुनील यादव, योगेश जांगिड़, डॉ. रविंद्र वर्मा, सहित ग्रामवासी हवासिंह यादव, जितेंद्र यादव, कर्मवीर यादव,अनूप यादव,रूपराम,कंवर सिंह,धर्मवीर, कर्ण सिंह,ताराचंद,प्रकाश,गोपालदास पुजारी,महावीर पुजारी,छोटेलाल, सुरेश,भोमाराम,रज्जो देवी,कृष्णा देवी सहित सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Avatar photo

By Sanjay Hindustani

संजय हिंदुस्तानी, जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर, MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *