Home Rajasthan News कोटपूतली में आज सुबह दो अलग-अलग हादसे, चार घायल 

कोटपूतली में आज सुबह दो अलग-अलग हादसे, चार घायल 

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली. नेशनल हाईवे पर आज सुबह हुए दो अलग-अलग हादसों में 4 जने घायल हो गए, जिनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है. पहला हादसा कोटपूतली कल्याणपुरा पुलिया के समीप हुआ जहां एक मोटरसाइकिल व पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक 16 वर्षीय बालिका समेत दो जने घायल हो गए.  तीनों का बीडीएम अस्पताल में इलाज जारी है.

वहीं दूसरा हादसा पावटा के लाडा के बास के समीप हुआ, जहां एक राहगीर को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरंत BDM अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. घायल घनश्याम पुत्र छाजूराम निकटवर्ती बागावास अहिरान का निवासी है, जिसके पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं. वही कोटपूतली कल्याणपुरा पुलिया के नजदीक हादसे में घायल हुए बालिका समेत दोनों युवक 18 वर्षीय कृष्ण व 40 वर्षीय बनवारी, अलवर के नारायणपुर के रहने वाले हैं.

Exit mobile version