Franz Beckenbauer Death | जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेके...

Franz Beckenbauer Death | जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेके…

Read Time:1 Minute, 48 Second

Loading

म्यूनिख. खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में जर्मनी के लिए विश्व कप (World Cup) जीतने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेकेनबाउर (Franz Beckenbauer) का निधन हो गया। वह 78 साल के थे। जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बेकेनबाउर के परिवार ने ‘डीपीए’ को दिये बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकेनबाउर का कल (रविवार) निधन हो गया।”

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए।” इस बयान में हालांकि निधन का कारण नहीं बताया गया। बेकेनबाउर ने 1974 में टीम की अगुवाई करते हुए पश्चिम जर्मनी को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ 1990 विश्व कप फाइनल जीतने वाली राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दी थी। (एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

Liam Livingstone | फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट से पहले देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता: लियाम लिविंगस्टोन Previous post Liam Livingstone | फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट से पहले देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता: लियाम लिविंगस्टोन
National Sports Awards 2023 | राष्ट्रपति मुर्मू ने खिलाड़ियों-कोच को किया सम्मानित, क्रिकेटर शमी सहि... Next post National Sports Awards 2023 | राष्ट्रपति मुर्मू ने खिलाड़ियों-कोच को किया सम्मानित, क्रिकेटर शमी सहि…