म्यूनिख. खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में जर्मनी के लिए विश्व कप (World Cup) जीतने वाले महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रांज बेकेनबाउर (Franz Beckenbauer) का निधन हो गया। वह 78 साल के थे। जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बेकेनबाउर के परिवार ने ‘डीपीए’ को दिये बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकेनबाउर का कल (रविवार) निधन हो गया।”
German football great Franz Beckenbauer has died aged 78, reports AFP, quoting German federation
— ANI (@ANI) January 8, 2024
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए।” इस बयान में हालांकि निधन का कारण नहीं बताया गया। बेकेनबाउर ने 1974 में टीम की अगुवाई करते हुए पश्चिम जर्मनी को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ 1990 विश्व कप फाइनल जीतने वाली राष्ट्रीय टीम को भी कोचिंग दी थी। (एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra