गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsNeemranaगोपी लाल जी प्राचार्य तथा राकेश सिंह प्राध्यापक बने, ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ...

गोपी लाल जी प्राचार्य तथा राकेश सिंह प्राध्यापक बने, ग्रामीणों एवं स्कूल स्टाफ ने किया सम्मान

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना, मुंडावर उपखंड के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालावास मनेठी से पदोन्नत हुए गोपीलाल उपप्राचार्य से प्राचार्य बनने एवं राकेश सिंह वरिष्ठ अध्यापक से प्राध्यापक बनने की खुशी में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष दयाराम यादव के नेतृत्त्व में शनिवार को ग्रामीणों एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा उनका साफा एवं पटके के द्वारा सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया व दोनों के द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की गई।

20250426 1348281568034502246282232

इससे पूर्व वरिष्ठ अध्यापक राकेश सिंह द्वारा स्कूल स्टाफ एवं गणमान्य लोगों को सामूहिक भोजन की दावत दी गई । उपप्राचार्य गोपीलाल का प्राचार्य के पद पर प्रमोशन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराडा तथा वरिष्ठ अध्यापक राकेश सिंह का प्राध्यापक बायोलॉजी के लिए महात्मा गांधी गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल आऊवा पाली में प्रमोशन हुआ है।

img 20250426 wa01191848275082142893694

इस अवसर विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार यादव , प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार ,महेंद्र सांगवान एवं मनोज कुमार सहित वरिष्ठ अध्यापक सुमित्रा यादव,अतर सिंह ,गिरधारी लाल, शिक्षक सुनील कुमार शर्मा,मंजू बाई, मनीषा यादव,अनिकेत कुमार, मुस्कान,नीरू,एकता,मनोज कुमार, इंद्र सिंह, कुलदीप कुमार सहायक कार्मिक उपस्थित रहे । विद्यालय विकास मैनेजमेंट कमेटी सदस्य रमेश कुमार एवं अनेक ग्रामीण और अभिभावकगण के साथ एस एम सी एवं एस डी एम सी सदस्य सहित विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

img 20250426 wa01217620814621278594122
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments