Home Rajasthan News Neemrana पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना, 21 जून 2025: पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना (कृषक कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित) एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अलवर के संयुक्त तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया।

img 20250621 wa00826031003000708835647

इस अवसर पर केंद्र के अधिकारीगण, प्रशिक्षकगण, प्रशिक्षणार्थी एवं स्थानीय नागरिकों सहित लगभग 110 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सूर्य नमस्कार एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

इस अवसर पर केंद्र निदेशक  रंजीत कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक  मोहनलाल मीणा, पीएनबी शाहजहांपुर अधिकारी शिव कुमार, पीएनबी बहरोड़ से सुरेंद्र सिंह कृषि विशेषज्ञ हरिकिशन प्रभात, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के वरिष्ठ फैकल्टी  जे.पी. सिंगल, तथा कंप्यूटर प्रशिक्षक  रामलाल सुरीला,  अमन सिंह एवं  दीपक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक श्री विकास शर्मा एवं श्रीमती सपना शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों की जानकारी देते हुए विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास का प्रशिक्षण दिया। कंप्यूटर एकाउंटिंग के चल रहे प्रशिक्षण बैच के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रशिक्षकों से योग के इतिहास, महत्व एवं जीवन में भूमिका को लेकर प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर सटीक रूप से दिया गया।

योग प्रशिक्षकों ने योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों की जानकारी दी।  विभिन्न प्राणायाम और ध्यान अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के तरीकों पर चर्चा की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा ने अपने प्रेरक संबोधन में योग की सार्वभौमिक स्वीकार्यता एवं दैनिक जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

केंद्र निदेशक  रंजीत कुमार यादव ने अंत में सभी सहभागियों, प्रशिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा “योग से निरोग और स्वस्थ जीवन की ओर यह एक सशक्त कदम है। हम सब मिलकर स्वस्थ तन, शांत मन और सकारात्मक जीवन की ओर आगे बढ़ें ।

यही इस आयोजन का उद्देश्य है। इसके साथ ही जानकारी दी गई कि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय अलवर द्वारा ग्राम पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अलवर प्रांगण में भी योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया है, जहाँ भारी संख्या में स्थानीय जनमानस ने भाग लिया एवं योग प्रशिक्षण प्राप्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version