Home Rajasthan News Neemrana फतेहपुर में नकबजनी की वारदात, 2.75 लाख रुपये नकद और सामान बरामद

फतेहपुर में नकबजनी की वारदात, 2.75 लाख रुपये नकद और सामान बरामद

0


न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के ग्राम फतेहपुर में दिनांक 18.06.25 को ग्राम फतेहपुर निवासी  ओमप्रकाश पुत्र मृतक नराई उम्र 55 साल निवासी सकतपुर थाना थानरा मजलरा खैरथल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ फतेहपुर स्थित अपने मकान में सो रहा था। जब वह सुबह उठा तो देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और 2,750 रुपये नकद और निम्नलिखित सामान बरामद किया:- एक मोबाइल फोन, एक घड़ी,एक जोड़ी ईयरबड्स,एक चश्मा, व अन्य सामान।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ थानरा ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version