न्यूज़ चक्र बहरोड़। कोटपूतली-बहरोड़)। बहरोड़ उपखंड के भगवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवाड़ी खुर्द के बच्चों को लेकर जा रहा एक टेंपो अचानक बेकाबू होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो तेज रफ्तार में था, तभी अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल स्टाफ और बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बच्चों की चोटों के बारे में जानकारी ली। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।