
न्यूज़ चक्र कोटपूतली-बहरोड़। हरसौरा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा छिंड गांव में अज्ञात चोरों द्वारा की गई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

पीड़ित कालूराम गुर्जर निवासी जयसिंहपुरा छिंड ने 23 नवंबर 2025 को हरसौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 22 नवंबर की रात वह और उसकी पत्नी खेत पर रखवाली के लिए गए हुए थे, जबकि घर पर बच्चे और माताजी मौजूद थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कमरे का कुंडा तोड़कर संदूक का ताला तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, करीब पांच लाख रुपये नकद तथा जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी बानसूर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच, बीटीएस व कॉल डिटेल का विश्लेषण कर संदिग्धों को चिन्हित किया। गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों— प्रदीप गुर्जर (21) निवासी जयसिंहपुरा, सचिन गुर्जर (22) निवासी लोयती थाना बानसूर और आशीष गुर्जर (20) निवासी बहोराज थाना तातारपुर जिला खैरथल-तिजारा—को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के मंगलसूत्र, झुमके, चेन, नोज पिन, अंगूठियां तथा चांदी की पायलें, चुटकियां और अंगूठियां सहित बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में शेष बरामदगी और अन्य संलिप्तों की जांच जारी है।




