Home Rajasthan News Kotputli हरसोरा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस कर रही है...

हरसोरा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच!

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। जिला कोटपूतली बहरोड के हरसोरा थाना क्षेत्र में देर रात पिकअप सवार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस अभी घटना से संबंधित कुछ भी बताने से बच रही है, बानसूर डीवाईएसपी सुनील कुमार ने साफ तौर पर कहा कि ‘एक बार एफआईआर आ जाए उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे’। डीवाईएसपी ने इतना जरूर बताया कि वन विभाग की टीम पिकअप का पीछा कर रही थी। पिकअप में 3 लोग सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हरसोरा से हमीरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर ग्राम नरोला के समीप देर रात पिकअप सवार व अज्ञात लोगों के बीच मारपीट हुई। जबकि कुछ लोग पिकअप की जेसीबी से दुर्घटना होना भी बता रहे हैं। इस घटना में टपूकड़ा क्षेत्र के गांव मूसारी निवासी वसीम, उम्र लगभग 24 साल गंभीर घायल हो गया। जिसे कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है साथ ही अस्पताल परिसर में पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया है।

जानकारी में यह भी सामने आया है कि पिकअप में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version