
विराटनगर। उपखंड क्षेत्र के केरली गाँव ने बुधवार को एक ऐसी अनूठी परंपरा देखी, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया। यहाँ रहने वाले प्रधानाचार्य जयसिंह यादव की पत्नी अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में बैठकर नारायणपुर पहुँची और अपने भाइयों को भात न्यौतने का निमंत्रण दिया।जैसे ही हेलीकॉप्टर केरली से उड़ा, आसपास के गाँवों में मानो उत्सव सा माहौल बन गया। सैकड़ों ग्रामीण सिर्फ हेलीकॉप्टर देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़े—भात न्यौतने का ऐसा नज़ारा इलाके में पहली बार देखने को मिला।

भावनात्मक कारण से जुड़ा यह भव्य आयोजन
दूल्हे कृष्ण यादव के पिता जयसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 1986 में उनकी शादी के समय अफवाह उड़ी थी कि वे हेलीकॉप्टर से बारात लाएंगे, जबकि उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी।इस अफवाह ने उनके माता-पिता को शर्मिंदगी का सामना करवाया था।अब सक्षम होने पर, उन्होंने अपने माता-पिता की वो कसक मिटाने के लिए यह सपना सच किया और भव्य आयोजन को हकीकत में बदला।
सूत्रों के अनुसार लगभग 9 लाख रुपये में बुक यह हेलीकॉप्टर तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा जिसमें भात न्यौतना,दुल्हे की बारात,दुल्हन की हेलीकॉप्टर विदाई शामिल है।वही यह कार्यक्रम केरली का मान-सम्मान बढ़ाने वाला आयोजन रहा।
स्थानीय मान्यता है कि भात न्यौता जितना अनोखा और सम्मानजनक होता है, उतना ही शुभ माना जाता है।
केरली से उड़कर भाइयों के घर पहुँची यह भव्य भात न्योतने की रस्म अब पूरे क्षेत्र में यादगार मिसाल बन गई है।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






