
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालावास मनेठी में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम आने पर ग्रामवासियों ने मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया।

इस अवसर पर कुमारी दिव्या प्रपौत्री छाजूराम मेघवाल ने सम्पूर्ण ब्लॉक में राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। ग्रामवासियों ने सार्वजनिक चौपाल पर मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का सम्मान किया। विद्यालय के शानदार शैक्षणिक वातावरण और स्टाफ सदस्यों की मेहनत की प्रशंसा की गई।

ग्रामवासियों ने आह्वान किया कि अधिकाधिक विद्यार्थियों का प्रवेश राजकीय विद्यालय में करवाएं और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम
कक्षा 12 कला वर्ग के परिणाम में जालावास मनेठी के राजकीय विद्यालय के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर मुस्कान पुत्री रोशनलाल और कुमकुम पुत्री महेश सोनी ने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक ग्राम विकास समिति अध्यक्ष दयाराम यादव विद्यालय की एसएमसी के अध्यक्ष सरजीत सिंह,रमेश चंद्र, भगवान दयाल बाबुजी,श्योचंद ,जगदीश,सत्यवीर, ओमप्रकाश, नरेंद्र, नवल, महिपाल, शेरसिंह, सुभाष, बहादुर सिंह आदि अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।विद्यालय स्टाफ से प्राध्यापक वीरेंद्र कुमार , महेंद्र सांगवान एवं मनोज कुमार सहित वरिष्ठ अध्यापक सुमित्रा यादव , अतर सिंह एवं गिरधारी लाल , मंजू बाई , मनीषा यादव , अनिकेत कुमार , मुस्कान , नीरू , एकता , मनोज कुमार एवं इंद्र सिंह के साथ कुलदीप कुमार सहायक कार्मिक उपस्थित रहे ।

विद्यालय प्राचार्य प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से विद्यालय के परीक्षा परिणामों में गुणवत्ता बढ़ती जा रही है। विद्यालय में श्रेष्ठ शैक्षणिक और भौतिक वातावरण उपलब्ध है।शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। व सभी को प्रसाद वितरित किया। ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम से सम्पूर्ण ग्रामवासियों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।

Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




