न्यूज़ चक्र (रमेशचंद) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर कस्बे के गुरु द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक ललित यादव रहे।

विधायक ललित यादव ने कहा कि कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता और बहाने दोनों एक साथ नहीं चल सकते, सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करनी पड़ेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अशोक मुद्गल कांग्रेस जिला महासचिव, शाहजहांपुर पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा, सुंदरलाल मिश्रा, जगमाल सिंह पूर्व थानेदार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय चौहान, फौलादपुर पूर्व सरपंच मेहरचंद यादव, पूर्व जिला पार्षद बस्ती राम यादव, ऋषि राज यादव पंचायत समिति सदस्य रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन राकेश यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत स्कूल निदेशक मोहर सिंह यादव एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा फूल माला एवं साफा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में रविंद्र चौहान, इंडेन गैस एजेंसी निर्देशक राज सिंह यादव, अजीत सिंह, हरदयाल सिंह, जयविंद्र यादव, करण गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनोज कुमार, रोहित, राकेश यादव, पिंकी, विकास कुमार, त्रिलोकचंद, फतेह सिंह, मनीष, जमुना, रेनू चौहान, सुमेर यादव, उषा, पुष्पा, हेमलता, विजय, ज्योति, कृष्ण बाबूजी, सुमित, अजय शर्मा, विपिन शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
