कोटपूतली में इफ्तार दावत का आयोजन, सामाजिक सौहार्द्र की दिखी झलक

image editor output image1066402152 17426535921251667260226798338530

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली। रमज़ान के पवित्र महीने के अवसर पर कोटपूतली के दिल्ली दरवाजा स्थित बहादुर शाह गाजी मस्जिद में भव्य इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की और सौहार्द्र व भाईचारे का संदेश दिया।

कोटपूतली में इफ्तार दावत का आयोजन, सामाजिक सौहार्द्र की दिखी झलक

कार्यक्रम में कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल, कांग्रेस नेता भीम पटेल, उपखंड अधिकारी ब्रजेश चौधरी, उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क और थाना प्रभारी राजेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों का मुस्लिम समाज द्वारा माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

शाम करीब 6:42 बजे रोज़ेदारों ने सामूहिक रूप से रोज़ा खोला, जिसके बाद अज़ान दी गई और नमाज़ अदा की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों ने रमज़ान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एकता और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने का संदेश दिया।

कोटपूतली में इफ्तार दावत का आयोजन, सामाजिक सौहार्द्र की दिखी झलक

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए और सामूहिक रूप से इबादत की। इस आयोजन ने शहर में मिल-जुलकर रहने और भाईचारे की भावना को और अधिक सशक्त किया। (गिरिराज नायक)


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply