Home Rajasthan News Neemrana गंडाला गांव में जोहड़ से युवक का शव बरामद, कांवड़ लाने निकला...

गंडाला गांव में जोहड़ से युवक का शव बरामद, कांवड़ लाने निकला था 17 जुलाई कोगुलशन शर्मा के रूप में हुई पहचान, शव पुराना होने से पहचान में लगी देर; पुलिस जांच में जुटी

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना के पास  गंडाला गांव में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के धांधोडा जोहड़ में एक युवक का शव तैरता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नीमराना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मोर्चरी में भिजवाया। मृतक की पहचान गांव के ही 24 वर्षीय गुलशन शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है।

img 20250720 wa01185267730861545002235


परिजनों के अनुसार, गुलशन 17 जुलाई को यह कहकर घर से निकला था कि वह हरिद्वार से कांवड़ लाने जा रहा है। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था। परिवार उसकी तलाश में जुटा था, लेकिन रविवार को मिली इस खबर ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया।


पुलिस के मुताबिक, शव पुराना होने के कारण पहचान करने में समय लगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। नीमराना थाना के एएसआई सतीश यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलु पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।


पुलिस अब यह जानने की कोशिश में है कि युवक की मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और कारण है।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250720-WA0120.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version