Home Kotputli Banethi राजकीय सम्मान की माँग में उठा जन आक्रोश: सीमा सड़क संगठन के...

राजकीय सम्मान की माँग में उठा जन आक्रोश: सीमा सड़क संगठन के जवान की हृदयविदारक विदाई

0

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-पाटन मार्ग पर आज का दिन एक गहरे शोक और संवेदनाओं का प्रतीक बन गया, जब क्षेत्र के गांव धांधेला निवासी सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवान रामचंद्र सैनी की असामयिक मृत्यु की खबर ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। उत्तराखंड में 66 आरसीसी यूनिट में सेवारत रामचंद्र सैनी की मृत्यु शारीरिक प्रशिक्षण (PT) के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने एक ओर जहां सैन्य बिरादरी को गमगीन किया, वहीं दूसरी ओर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

image editor output image 1672690706 17529951677332771150155395359101

परिजनों और सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की माँग को लेकर पाटन-कोटपूतली मार्ग को राजपुरा के पास जाम कर दिया। सड़क पर खड़े ये लोग सिर्फ रामचंद्र सैनी के लिए न्याय नहीं मांग रहे थे, बल्कि उन तमाम जवानों की व्यथा को आवाज़ दे रहे थे, जो सीमाओं पर नहीं, पर देश की बुनियाद को मजबूत करने में अपना जीवन होम कर देते हैं।

समाचार लिखे जाने तक परिजन व लोग सड़क पर बैठे हुए थे।‌ वहीं पाटन थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों से समझाइश वार्ता चल रही है। परिजनों की मांग से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, साथ ही सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version