Home Rajasthan News Neemrana मोलावास गांव के बाबा लाल दास मंदिर में चोरी की वारदात

मोलावास गांव के बाबा लाल दास मंदिर में चोरी की वारदात

0

मुंडावर उपखंड के मौलवास गांव के कुल देवता बाबा लाल दास मंदिर में 18 जुलाई की रात्रि को चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मंदिर के दान पत्र से नगदी चुरा ली। इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह तब मिली जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे।

img 20250719 wa0174681743761952418540

मंदिर के महंत हजारी दास और पूर्व सरपंच नरेंद्र यादव ने बताया कि जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो दान पत्र टूटा मिला और नगदी चोरी होना पाया। इस घटना की सूचना ग्रामीण और मंदिर कमेटी ने मुंडावर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, सतवीर पंच, बिल्लू आदि ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच नरेन्द्र यादव, राजेंद्र सिंह केशियर, पृथ्वी सिंह, सतवीर पंच, हजारीदास महाराज, बिल्लू, विनोद सैंन, बम्बू यादव, नरेश कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।मोलावास गांव के बाबा लाल दास मंदिर में चोरी की वारदात एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। हमें उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी और चोरों को पकड़कर न्याय दिलाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version