Home Rajasthan News Neemrana नीमराना में सांसद खेल उत्सव रजिस्ट्रेशन को लेकर बैठक आयोजित, युवाओं को...

नीमराना में सांसद खेल उत्सव रजिस्ट्रेशन को लेकर बैठक आयोजित, युवाओं को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना नगरपालिका पंचायत समिति में सांसद खेल उत्सव रजिस्ट्रेशन को लेकर विशेष बैठक का आयोजन गुरुवार दोपहर को किया गया। इस बैठक में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चर्चा की गई।

img 20250911 wa01866175375814253328196

बैठक की अध्यक्षता नीमराना प्रधान संतोष यादव ने की, जबकि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की टीम के सदस्य संकेत और सुमित विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पूर्व प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष अलवर उत्तर और राठ इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने सरपंच प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि “नीमराना-मुंडावर पहले भी खेल रजिस्ट्रेशन में अव्वल रहा है और आगे भी पहला स्थान बनाए रखेगा।”

सांसद की टीम के सदस्य संकेत और सुनील ने खेल उत्सव रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और उससे संबंधित बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भाजपा सोशल मीडिया जिला प्रभारी (अलवर उत्तर) और भिवाड़ी मंडल संगठन प्रभारी विशेषर चौधरी, टीम सदस्य हर्ष यादव, सरपंचगण, मंडल अध्यक्षगण, विद्यालय प्राचार्य और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version