Home Rajasthan News Behror 69वीं जिला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ. शानू यादव रहीं...

69वीं जिला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, डॉ. शानू यादव रहीं मुख्य अतिथि।

0

बहरोड। कोटपूतली बहरोड़ के सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित 69वें ज़िला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य समापन हुआ। स्कूल के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव और विशिष्ट अतिथि अलवर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी,राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रेम सैनी रहे।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250908-WA0033.mp4

अंडर-19 छात्रों का फ़ाइनल मुक़ाबला मेज़बान सेंट जेवियर्स स्कूल, बहरोड़ और वीआईपी स्कूल, नीमराणा के बीच हुआ। बेहद रोमांचक मैच में सेंट जेवियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में वीआईपी स्कूल को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। राठ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड़ तीसरे स्थान पर रहा।

अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में वीआईपी स्कूल,नीमराणा ने सेंट जेवियर्स स्कूल को हराकर पहला, सेंट ज़ेवियर्स ने दूसरा और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बनेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/09/VID-20250908-WA0032.mp4

अंडर-17 लड़कों के वर्ग में द राजस्थान, कोटपूतली ने पहला, राठ इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा और वीआईपी स्कूल, नीमराणा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल,चूला को पहला,राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मालपुरा को दूसरा और सेंट जेवियर्स स्कूल को पहला स्थान प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. शानू यादव ने सभी खिलाड़ियों,कोच और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “जीतना और हारना खेल का हिस्सा है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है खेल भावना। खेल हमें टीम वर्क,अनुशासन और कड़ी मेहनत सिखाता है, आप सभी ने जो जज्बा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। भविष्य में भी इसी लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहें।”

कार्यक्रम के दौरान विक्रम यादव,मंजीत यादव, अजय यादव, अंकेश यादव सहित फुटबॉल खिलाड़ी, कोच, खेल विभाग के अधिकारियों और अभिभावकों सहित स्कूली बच्चे व अध्यापक मौजूद रहे। अंत में प्रिंसिपल फ़ादर अनिल ने सभी को धन्यवाद दिया।

behror #footballtournament

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version