सैनी विकास संगठन की बैठक, अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने पर हुई चर्चा 

सैनी विकास संगठन की बैठक, अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने पर हुई चर्चा

Read Time:1 Minute, 30 Second

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शुक्रवार को सैनी विकास संगठन के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जय फूले माली विकास जन सेवा समिति शाहपुरा जिला जयपुर के द्वारा आगामी 10 मई 2024, अक्षय तृतीया को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई।

सैनी विकास संगठन की बैठक, अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने पर हुई चर्चा 

अध्यक्ष साधुराम सैनी ने बताया 17 मार्च 2024 को द्वितीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए विवाह योग्य युवक- युवतियां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सैनी विकास संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने बताया समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन आने वाली समय की जरूरत है, इसमें सभी को भाग लेने की आवश्यकता है।

सैनी विकास संगठन

इस मौके पर उमराव सैनी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सैनी, रामरतन सैनी, रामस्वरूप सैनी, कैलाश सैनी, बाबूलाल सैनी, गंगाराम सैनी, नरेंद्र कूछावा, राजेश तोंदवाल, पूरणमल सैनी, रामजीलाल सैनी, मुकेश राठी, रामौतार मिस्त्री, उदय तौद़वाल, मोनू सैनी सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।

सैनी विकास संगठन की बैठक, अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने पर हुई चर्चा 

Loading

Leave a Reply

IND vs ENG, 5th Test Live | धर्मशाला टेस्ट का आज दूसरा दिन, भारत 135/1 पर, बैटिंग करने उतरेगी रोहित-... Previous post IND vs ENG, 5th Test Live | धर्मशाला टेस्ट का आज दूसरा दिन, भारत 135/1 पर, बैटिंग करने उतरेगी रोहित-…
Rajasthan News: प्रदेश का तबादला विवाद दिल्ली पहुंचा, जाति विशेष को टारगेट करके तबादले करने वाले निशाने पर Next post Rajasthan News: प्रदेश का तबादला विवाद दिल्ली पहुंचा, जाति विशेष को टारगेट करके तबादले करने वाले निशाने पर