Home Rajasthan News Kotputli विकसित राजस्थान : जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ आज, जिला प्रभारी...

विकसित राजस्थान : जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ आज, जिला प्रभारी मंत्री पहुंचे कोटपुतली

0

राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित हो रहा है युवा सम्मेलन- रोजगार उत्सव

image editor output image 1224182900 17339858974062034792886815184478

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली-बहरोड़। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों की शुरूआत 12 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान से हुई। इस उपलक्ष में कोटपूतली के राजकीय सरदार विद्यालय सभागार में युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव आयोजित किया जा रहा है। दोपहर बाद 1 बजे नगर परिषद परिसर में प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जायेगा। प्रभारी मंत्री कोटपूतली पहुंच चुके हैं।

कार्यक्रम में उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी और रिको विभाग के एमडी एवं जिला प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह शामिल होंगे। जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात प्रेस वार्ता की जायेगी। इसके पश्चात सायं 4 बजे जिला प्रभारी मंत्री जयपुर के लिए रवाना होंगे। 

इसी प्रकार 13 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे किसान सम्मेलन कार्यक्रम राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में होगा। 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे महिला सम्मेलन राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में होगा। 15 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version