IND vs AFG T20 Series | अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए राशिद खान
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AFG T20 Series) 11 जनवरी से खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही अफगान टीम (Afghanistan Cricket Team) को जोर का झटका लगा है। अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दरअसल 25 साल के राशिद खान फ़िलहाल अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। उनकी कुछ महीने पहले ही कमर के निचले हिस्से की सर्जरी हुई है। इसी वजह से अब वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, वह टीम के साथ चंडीगढ़ पहुंचे थे और टीम के साथ अभ्यास भी किया था। लेकिन, कप्तान ने बताया कि वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं।
Rashid Khan ruled out of the T20i series against India. pic.twitter.com/voGlXrolD6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
वहीं अब अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का मानना है कि राशिद के बगैर भी उनकी टीम काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, ‘राशिद के अलावा भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर हम पूरा भरोसा करते हैं। मैं जानता हूं वह अच्छा खेलेंगे। राशिद के बिना हम संघर्ष करेंगे क्योंकि उसका अनुभव हमारे लिए काफी अहम है। हालांकि यह क्रिकेट है जहां हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है।’
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की टीम:
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।
PC : enavabharat
News Chakra