गिल बने टॉम हार्टली के पहले शिकार, 23 रन बनाकर कैच आउट
टॉम हार्टले ने शुभमन गिल को डकेट द्वारा कैच आउट कराया। हार्टले का यह पहला टेस्ट विकेट था। गिल का विकेट लेकर वह काफी उत्साहित दिखे। गिल का स्पिन के खिलाफ खराब शॉट था। अंदर आती फ्लाइट डिलीवरी पर दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने बिना गेंद की पिच तक पहुंचे खेलने की कोशिश की। जिससे डकेट को मिड-विकेट पर कैच थमा बैठे। भारत ने खेल के पहले घंटे के अंदर ही दोनों रात के बल्लेबाजों को खो दिया है। शुभमन गिल 66 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से केवल 23 रन बना सके।
Comments are closed