News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

IND vs ENG 2nd Test | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का बड़ा दावा, बोले- ‘हम 600 रन चेज़ कर सक…

IND vs ENG 2nd Test इंग्लैंड के तेज गेंदबाज

James Anderson's big claim 'We can chase 600 runs...'

Loading

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज (IND vs ENG Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों को 399 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। अब मेहमान टीम को जीत के लिए 332 रन और बनाने हैं, जबकि इंडिया को सीरीज में बराबरी के लिए 9 विकेट की दरकरार हैं। इस बीच इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम चौथे दिन 399 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सकती है।

जेम्स एंडरसन ने कहा कि उनकी ‘बैजबॉल’ तकनीक के खिलाफ मजबूत मेजबान टीम सुरक्षित लक्ष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं थी। इंग्लैंड को तीसरे दिन 399 रन का लक्ष्य मिला लेकिन दोपहर के सत्र में ऐसा लग रहा था कि उन्हें इससे बड़ा लक्ष्य मिलेगा। भारत ने चाय तक छह विकेट गंवाकर 227 रन बना लिये थे जिससे उसकी कुल बढ़त 370 रन की हो गयी थी। लेकिन अंतिम सत्र में मेजबान टीम 14.3 ओवर में केवल 28 रन ही जोड़ सकी।

एंडरसन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज उनकी घबराहट दिख रही थी, जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें नहीं पता कि कितने रन काफी होंगे। वे काफी सतर्क थे और यहां तक कि तब तक उनकी बढ़त इतनी बड़ी हो गयी थी।”

यह भी पढ़ें

600 रन का स्कोर बना लेंगे

इंग्लैंड ने स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 67 रन बना लिये जिससे उसे 332 रन और बनाने होंगे। एंडरसन ने कहा, ‘‘बीती रात कोच ब्रैंडन मैकुलम से चर्चा हुई थी कि अगर वे 600 रन का स्कोर बना लेंगे तो हम इसे कैसे हासिल करेंगे। इससे सभी को यह बहुत स्पष्ट है कि हम कल इसे करने की कोशिश करेंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम इसे 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे। हम ऐसा ही खेलते हैं और आज रात हमने देखा कि रेहान अहमद क्रीज पर जाकर अपने शॉट खेल रहा था।” एंडरसन ने कहा, ‘‘कल भी कुछ अलग नहीं होगा, हम वैसा ही खेल खेलेंगे जैसा हम पिछले दो साल से खेल रहे हैं। हम जीतें या हारें, यह मायने नहीं रखता क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और प्रत्येक मैच को जीतना चाहते हैं लेकिन हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं। ”

2022 में इंग्लैंड ने हासिल किया था 378 रनों का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड ने अपने घर पर भारत के खिलाफ 378 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 359 रनों के लक्ष्य का भी पीछा कर चुकी है।



PC : enavabharat

News Chakra

Leave a Reply