IND vs ENG 2nd Test Day 2 | Tea ब्रेक तक 4 के नुक्सान के साथ इंग्लैंड ने बनाए 155 रन

IND vs ENG 2nd Test Day 2 | Tea ब्रेक तक 4 के नुक्सान के साथ इंग्लैंड ने बनाए 155 रन

Read Time:1 Minute, 45 Second

इंग्लैंड टीम (फाइल फोटो )

Loading

विशाखापत्तनम: सालामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Jack Crowley) की 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर इंग्लैंड (England) ने भारत (India) के 396 रन के जवाब में दूसरे दिन चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 155 रन बना लिये।

चाय के विश्राम के समय जॉनी बेयरस्टो (24) और कप्तान बेन स्टोक्स (पांच) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड पहली पारी में अभी भारत से 241 रन पीछे है। क्राउली ने 78 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़ कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। उन्होंने पहले विकेट के लिए बेन डकेट (21) के साथ 59 जबकि दूसरे विकेट के लिए ओली पोप (23) के साथ 55 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को तेज शुरूआत दिलायी।

यह भी पढ़ें

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट लिये जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक – एक सफलता मिली।

(एजेंसी)



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

IND vs ENG 2nd Test | टेस्ट क्रिकेट में लगातार फुस्स हो रहे शुभमन-श्रेयस, कप्तान रोहित और कोच राहुल ... Previous post IND vs ENG 2nd Test | टेस्ट क्रिकेट में लगातार फुस्स हो रहे शुभमन-श्रेयस, कप्तान रोहित और कोच राहुल …
Jasprit Bumrah | सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने बुमराह, कपिलदेव से भी निकले आगे Next post Jasprit Bumrah | सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने बुमराह, कपिलदेव से भी निकले आगे