IND Vs ENG 3rd Test Day 4 Live | तीसरे टेस्ट का चौथा दिन आज, भारतीय बल्लेबाज उड़ाएंगे 'बैजबॉल' के छक...

IND Vs ENG 3rd Test Day 4 Live | तीसरे टेस्ट का चौथा दिन आज, भारतीय बल्लेबाज उड़ाएंगे ‘बैजबॉल’ के छक…

Read Time:3 Minute, 58 Second

Loading

राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium, Rajkot) में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच (IND Vs ENG 3rd Test) का आज (रविवार, 18फरवरी) को चौथा दिन है। यहां तीसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ ही भारत ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की मदद से 196/2 का स्कोर बनाकर अब तक 322 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 155 रन की साझेदारी बनाई। गिल 120 गेंदो पर 65 रन बनाकर नाबाद है और कुलदीप यादव (3) उनका साथ दे रहे हैं। बता दें, जायसवाल 104 रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने से पहले पीठ दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए लेकिन वह आज बल्लेबाजी करने के लिए उनकी वापसी होने की उम्मीद है।

तीसरे दिन के खेल पर एक नजर

  • तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मजबूत बढ़त बना ली है।
  • भारत ने दूसरी पारी में 51 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए है जिस से बढ़त 322 रन की हो गई है।
  • शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर कायम है।
  • यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर पीठ में दिक्कत के कारण रिटायर हर्ट हुए। रोहित शर्मा 19 और रजत पाटीदार बगैर खाता खोले आउट हुए।
  • जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट लिया।
  • इंग्लैंड की पहली पारी में 319 रनों पर समाप्त होते ही भारत को 126 रन की बढ़त मिली थी।
  • मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए।
  • कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
  • जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
  • इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 153 रन बनाए थे।
  • कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए। ओली पोप ने 39 रन बनाए।
  • जो रूट ने 18, जैक क्रॉली ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए।
  • चॉम हार्टले 9, मार्क वुड 4 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड: बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो, बेन फोक्‍स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्‍स एंडरसन।



PC : enavabharat

News Chakra

Loading

Leave a Reply

चिकित्सा शिविर में 300 लोगों की जाँच, 150 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरित Previous post चिकित्सा शिविर में 300 लोगों की जाँच, 150 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरित
IND vs ENG 3rd Test | जल्द ही होगी अश्विन की वापसी, 'इस' दिन टीम का साथ देने उतरेंगे मैदान पर Next post IND vs ENG 3rd Test | जल्द ही होगी अश्विन की वापसी, ‘इस’ दिन टीम का साथ देने उतरेंगे मैदान पर