रांची: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे (IND vs ENG 4th Test) मुकाबले की शुरआत हो चुकी है। शुक्रवार को चौथे मुकाबले के पहले दिन (IND vs ENG 4th Test Day 1) का मैच खत्म हुआ और आज इस खेल का दूसरा दिन आज (IND vs ENG 4th Test Day 2) है। ये मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
पहले दिन के खेल पर एक नजर
- पहले दिन के खेल खत्म होने के साथ ही इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर 302 रन बना लिए हैं।
- फिलहाल ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
- पहला सत्र भारत के नाम रहा था।
- आकाश दीप के तीन विकेट ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को उखाड़ कर रख दिया था। उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा।
- इसके बाद अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को और रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
- बेयरस्टो 38 और स्टोक्स 3 ही रन बना सके।
यह भी पढ़ें
ऐसी है प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंडः बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, ऑली रॉबिनसन, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
PC : enavabharat
News Chakra
Leave a Reply