

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) का आगाज आज यानी 10 दिसंबर से होने वाला है। टी20 सीरीज का पहला (IND vs SA 1T20) मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। यह सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में खेली जा रही है। हाल ही में सूर्या की कप्तानी में ही टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज जीती थी। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अफ़्रीकी जमीन पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम में ज़्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि कौन से खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीद ये ही है कि भारत की तरफ से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल कई मौकों पर शानदार परफॉर्म कर चुके हैं। उनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। अब तक खेले गए 13 टी20 मैच में वह एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में भारत की तरफ से यशस्वी के साथ शुभमन को ओपनिंग कर सकते हैं। जबकि श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है। वहीं कप्तान सूर्या नंबर 4 की बैटिंग करने आ सकते हैं।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी –
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडिन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी।
PC : enavabharat
News Chakra