IND vs SA 2nd Test | सिराज का कहर: पहले सेशन में 6 विकेट झटकने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SA 2nd Test) खेला जा रहा है। यह मैच केपटाउन (Capetown) में खेला जा रहा है। यहां साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो काफी हद तक गलत साबित हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में सिराज (Mohahmmed Siraj) ने जमकर कहर बरपाया है।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए सिराज ने पहले सेशन में 6 विकेट झटके। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है। आज साउथ अफ्रीका के सामने उनकी गेंदबाजी बेहद शानदार रही, अफ़्रीकी बल्लेबाज उनके सामने नतमस्तक नजर आए।
6/15 Vs South Africa.
6/21 Vs Sri Lanka.– S for Siraj, S for South Africa, S for Sri Lanka, S for Sixfer….!!! pic.twitter.com/XPqbbG0TCl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
Siraj – 6/15.
Mukesh – 2/0.
Bumrah – 2/15.Indian seamers cleaned up South Africa in just 2 hours in the opening session – this is Indian heritage…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/GRvL3gDL6D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका की पारी 55 रन पर ही सिमट गई है। लंच से पहले ही अफ़्रीकी पारी खत्म हो गई है। सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की है उसके सामने अफ्रीकी बल्लेबाज लाचार दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका के केवल दो बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं। उनके अलावा एक भी बल्लेबाज 10 रन के ऊपर नहीं पहुंच पाया। साउथ अफ्रीका के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। अब देखना येहै कि भारतीय बल्लेबाज इस पिच पर कैसा कमाल दिखाएंगे।
PC : enavabharat
News Chakra