News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

IND vs SA 2nd Test | “मैंने क्या मिस किया?” केपटाउन टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेटों पर बोले सचिन त…

IND vs SA 2nd Test मैंने क्या मिस किया

sachin tendulkar on 23 Wickets in Capetown Test ind vs sa

IND vs SA Day 1

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत पूर्व खिलाड़ी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) ने केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के पहले दिन बने इस रिकॉर्ड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 24 में क्रिकेट की शुरुआत एक ही दिन में 23 विकेट गिरने से होती है। अवास्तविक!

सचिन तेंदुलकर ने आधिकारिक एक्स पर लिखा, ’24 में क्रिकेट की शुरुआत एक ही दिन में 23 विकेट गिरने से होती है।अवास्तविक! उन्होंने आगे लिखा, जब दक्षिण अफ़्रीका ऑल आउट हो गई, तब मैं फ़्लाइट में था। लेकिन अब जब मैं घर आ गया हूँ, तो टीवी पर दिखाया जा रहा है कि दक्षिण अफ़्रीका ने 3 विकेट खो दिए हैं। उन्होंने सवाल किया कि मैं किस चीज से वंचित रह गया?’

पहले ही दिन 23 विकेट गिरे

पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और बुमराह व मुकेश कुमार को 2-2 सफलताएं मिलीं। उसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी दिन के अंत तक 3 विकेट गिरे जिसमें से दो मुकेश और एक बुमराह ने लिया। इस तरह केपटाउन में टेस्ट मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे।

यह भी पढ़ें

स्टंप तक दक्षिण अफ्रीका ने बनाये 3 विकेट पर 62 रन

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने के बाद बुधवार को केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरूआती दिन दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाये जिससे वह भारत से अब भी 36 रन से पिछड़ रही है। ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले मोहम्मद सिराज के छह विकेट की बदौलत भारत ने सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया था।



PC : enavabharat

News Chakra