
न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पंचायत समिति सभागार में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र एवं राजस्थान वित्त निगम, भिवाड़ी के तत्वावधान में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आज मंगलवार को आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों आगंतुकों/उद्यमियों ने भाग लिया। शिविर में जिला उद्योग अधिकारी दिलकुश मीणा द्वारा सभी का स्वागत करते हुए उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

जिनमें राजस्थान सरकार की नवीन योजनाओं यथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 में नवीन व स्थापित उद्यमों हेतु EFCI तक मिलने वाले छूट व लाभ, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ODOP)पॉलिसी 2024 में ऑटो कंपोनेंट/प्रोडक्ट हेतु रजिस्ट्रेशन व मिलने वाले मार्जिन 15 से 25 लाख तक मार्जिन मनी अनुदान न्यू टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन हेतु लाभ मार्केटिंग प्रमोशनल असिस्टेंस इत्यादि, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी 2024 के तहत एक्सपोर्टर्स को मिलने वाले विभिन्न अनुदान, राजस्थान MSME पॉलिसी 2024 के लाभ एवं डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत एस सी-एस टी उद्यमी को मार्जिन मनी अनुदान 25 प्रतिशत तक और ब्याज अनुदान 6 से 9 प्रतिशत तक के साथ 10 करोड़ तक ऋण से व्यापार, सेवा, व विनिर्माण उद्योग स्थापित कर सकते हैं साथ ही विभाग की अन्य नवीन पॉलिसियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और ब्रोशर्स वितरण कराते हुए जागरूक किया।
प्रकाश चंद शाखा प्रबंधक आर एफ सी द्वारा बताया कि विभाग द्वारा राजस्थान युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत 12 वीं पास 45 वर्ष तक के युवा 05 करोड़ तक ऋण जिसमें 02 करोड़ तक ऋण पर 5.5% ब्याज दर होगी जो भी उद्यमी रीको एरिया में उद्योग लगाना चाहे हमारे विभाग से जुड़े और लाभ लेने के लिए आह्वान किया।
राजेश कुमार शाखा प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक एवं यूको बैंक शाखा प्रबंधक अनिल दोसोदिया ने भी लोन प्रक्रिया से जागरूक करते हुए उद्यमियों को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।
शिविर में पंचायत समिति प्रधान सन्तोष यादव, बीडीओ ओमप्रकाश निर्मल, सी ए गौरव कुमार एवं सैकड़ों उद्यमी व महिला उद्यमी मौजूद रहे।