नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: बीते मंगलवार 20 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का मिनी ऑक्शन (Mini Auction) हुआ। जहां कई खिलाड़ियों पर टीम ने जमकर पैसा बहाया। इस ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सभी 10 टीमों ने 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए। इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता (KKR) ने 24 करोड़ 75 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को हैदराबाद (SRH) ने 20 करोड़ 50 लाख रूपये में ख़रीदा है।
कोलकाता ने ख़रीदा सबसे महंगा खिलाडी
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सभी टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स ने ख़रीदा है। टीम ने मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में 24.75 करोड़ रूपये में खरीदकर शामिल किया है। स्टार्क के टीम में आ जाने से कोलकाता का बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत हो गई है।
Presenting the Top 5⃣ buys of #IPLAuction 2024 😎
Mitchell Starc tops the list with a whopping amount of INR 24.75 Crore 🔥#IPL pic.twitter.com/3ky8QsixV1
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
किस टीम ने कितने खिलाड़ी ख़रीदे
- चेन्नई सुपर किंग्स-6
- दिल्ली कैप्टिकल्स- 9
- गुजरात टाइटंस- 8
- कोलकाता नाईट राइडर्स – 10
- लखनऊ सुपर जाएंट्स – 6
- मुंबई इंडियंस – 8
- पंजाब किंग्स- 8
- राजस्थान रॉयल्स- 5
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 6
- सनराइजर्स हैदराबाद- 6
IPL मिनी ऑक्शन में 8 टीमों ने अपने 25-25 खिलाड़ियों का कोटा पूरा किया। लेकिन, लेकिन कोलकाता की टीम में सिर्फ 23 और राजस्थान की टीम में 22 ही प्लेयर ही हैं।
किस टीम ने खर्च किए कितने करोड़ रुपये?
- चेन्नई सुपर किंग्स – 30.40 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 20.40 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स – 19.05 करोड़
- मुंबई इंडियंस – 16.70 करोड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स – 31.35 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स – 14.30 करोड़
- पंजाब किंग्स – 24.95 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद – 30.80 करोड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 12.20 करोड़
- गुजरात टाइटन्स – 30.30 करोड़
सबसे ज़्यादा पैसे कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में खर्च किए हैं।
किस देश के बिके कितने खिलाड़ी?
- भारत- 42
- ऑस्ट्रेलिया – 6
- श्रीलंका – 3
- बांग्लादेश – 1
- इंग्लैंड – 6
- वेस्टइंडीज – 4
- साउथ अफ्रीका – 4
- न्यूज़ीलैंड – 3
- अफगानिस्तान – 3
विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की बोली इस ऑक्शन में सबसे महंगी लगी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में खरीदे इन खिलाड़ियों को
रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये) और अविनीश राव अरावेली (20 लाख रुपये)।
इस ऑक्शन में चेन्नई ने डेरिल मिचेल को सबसे ज़्यादा 14 करोड़ रूपये देकर ख़रीदा।
मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदे
गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), नुवान थुषारा (4.8 करोड़), नमन धिर (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)।
गेराल्ड कोएट्जी को ऑक्शन में मुंबई ने सबसे ज़्यादा 5 करोड़ देकर ख़रीदा।
After some intense bidding wars, here’s how the 🔟 teams look 😎
Which squad do you reckon is the strongest 🤔#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/iAkOgODwTw
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), आकाश महाराज सिंह (20 लाख रुपये) और जे सुब्रमणयम (20 लाख रुपये)।
हैदराबाद ने पैट कमिंस को सबसे ज़्यादा 20.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा।
गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये) और रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये)।
स्पेनसर जॉनसन गुजरात के सबसे महंगे ख़रीदे गए खिलाड़ी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल
केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (दो करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये) और शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये)।
कोलकाता ने सबसे बड़ा दांव ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर लगाया है।
राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा
रोवमन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), टॉम कोल्हर कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये) और नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये)।
राजस्थान ने सबसे बड़ा दांव रोवमन पॉवेल पर लगाया।
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में ख़रीदे ये खिलाड़ी
हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक दर सलाम (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये) और स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये)।
दिल्ली ने कुमार कुशाग्र को सबसे ज़्यादा रूपये देकर टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इन खिलाड़ियों को ख़रीदा
शिवम मावी (6.40 करोड़ रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये), मनिमरण सिद्धारथ (2.4 करोड़ रुपये), एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये) और मोहम्मद अर्शद खान (20 लाख रुपये)।
शिवम मावी को लखनऊ ने सबसे ज़्यादा रूपये देकर ख़रीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (दो करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये) और सौरव चौहान (20 लाख रुपये)।
बैंगलोर ने अल्जारी जोसेफ को सबसे ज़्यादा पैसे देकर टीम में शामिल किया है।
— IndianPremierLeague (@IPL) December 20, 2023
पंजाब किंग ने इन खिलाड़ियों को ऑक्शन से ख़रीदा
हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये), आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये) और राइली रूसो (8 करोड़ रुपये)।
पंजाब ने हर्षल पटेल को सबसे ज़्यादा रूपये देकर ख़रीदा है।
PC : enavabharat
News Chakra