नई दिल्ली: भारत ने स्पेन (Spain) के ग्रेनाडा (Grenada) में चल रहे अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी (Shooting) खेल महासंघ (ISSF) के 10 मीटर निशानेबाजी विश्व कप (Shooting World Cup) की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मिश्रित टीम स्पर्धा (Air Rifle Junior Mixed Team Event) में स्वर्ण और रजत पदक जीता।
Isha Anil Taksale and Umamahesh Maddineni of India 🇮🇳 win Gold🥇in 10m Air Rifle Mixed Team at the ISSF Junior World Cup in Granada, Spain. #indianshooting pic.twitter.com/d0YwZaWqmj
— indianshooting.com (@indianshooting) February 13, 2024
ईशा अनिल टकसाले (Isha Anil Taksale) और उमामहेश मादिनेनी (Umamahesh Madineni) ने अपनी व्यक्तिगत महिला और पुरुष स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने के बाद मंगलवार को यहां मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में अनवी राठौड़ और अभिनव साव की हमवतन जोड़ी को 16-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत के इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक सहित सात पदक हो गए हैं। अनवी और अभिनव ने 629.0 अंक के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई थी। ईशा और उमामहेश 627.4 अंक के साथ उनसे पीछे थे।
Umamahesh Maddineni, Parth Rakesh Mane and Ajay Malik make it a 1-2-3 finish for India 🇮🇳 in Men’s 10m Air Rifle at the ISSF Junior World Cup in Granada, Spain. #indianshooting pic.twitter.com/f9l3mXPD0p
— indianshooting.com (@indianshooting) February 12, 2024
यह भी पढ़ें
इससे पहले मंगलवार को दृष्टि सांगवान और पारस खोला एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के पदक मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहे। यह जोड़ी क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर रही। जॉर्जिया की जोड़ियों ने इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत तदक जीता। विश्व कप में भारत का 34 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ जूनियर और सीनियर 10 मीटर एयर गन स्पर्धाएं हो रही हैं।
(एजेंसी)
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.