James Anderson | एंडरसन बने 700 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते ‘तेज गेंदबाज’, इनके ऊपर हैं मुरलीधर…
धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला (Dharamshala) में खेले जा रहे 5वें टेस्ट (IND vs ENG 5th Test Day 3)में भले ही इंग्लैंड टीम इंडिया के आगे फीकी पड़ चुकी है लेकिन इसी मैदान पर यहां के एक तेज गेंदबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। धर्मशाला के मैदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास में अपने नाम एक बड़ी कामियाबी दर्ज करवाई है।
धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आउट कर इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन चुके हैं। यहां उन्होंने कुलदीप को ऑउट करते हुए अपने टेस्ट जीवन का 700वां विकेट हासिल कर लिया है।
We are so lucky to be witnessing utter greatness 🙏
An unfathomable achievement built of unrivalled skill, longevity and absolute dedication 🦁
Congratulations, @jimmy9 👏 pic.twitter.com/fFuDPCoaap
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
यहां दर्ज किया नाम
एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले ‘तेज गेंदबाज’, जबकि कुल तीसरे गेंदबाज है। लिस्ट में उनके ऊपर दो नाम और भी है। उनसे पहले 700 विकेट क्लब में दो स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) का नाम है। 700 का आंकड़ा पूरा करने के बाद अब एंडरसन का लक्ष्य शेन वॉर्न का रिकॉर्ड होगा।
Another jewel in the crown of James Anderson 👑
➡️ https://t.co/NclpXwxcNa
#WTC25 | #INDvENG pic.twitter.com/JV12NGobAB— ICC (@ICC) March 9, 2024
41 साल के एंडरसन ने यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में भारत के खिलाफ जारी 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन को इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यादगार बना दिया। इस मैच से पहले एंडरसर 700 विकेट के आंकड़े से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। उन्होंने अपने करियर के 187वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की और 700 क्लब में एंट्री ली।
यह भी पढ़ें
बता दें, एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भी अपना नाम दर्ज करते हुए दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं। उनसे आगे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले है।
मैच पर एक नजर
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने इतिहास में अपना नाम जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन मैच में उनकी टीम की हालत खस्ता है। इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उसकी पारी सिर्फ 218 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए। भारत अपनी पहली पारी में 477 रन बना चुका है।
ANDER700N ❤️ pic.twitter.com/jhbhuHYL4k
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
PC : enavabharat
News Chakra